क्या व्हाट्सऐप पे उनके,
ऑनलाइन आने पर मेरा ख़ुश हो जाना,
प्यार कहा जा सकता है?
क्या मेरे मेसेज़ पर,
उनका तुरंत रिप्लाई आने का एक़्साइटमेंट,
प्यार कहा जा सकता है?
क्या अचानक उनका फ़ोन आने पर,
मेरा सब कुछ छोड़ कर वो कॉल लेना,
प्यार कहा जा सकता है?
क्या उनके नाराज़ होने पर,
उनके सारे ग़ुस्से को बिना मेरी ग़लती के सहना,
प्यार कहा जा सकता है?
क्या उन्हें परेशान देख कर,
मेरे दिल का यूँ बैठ जाना,
प्यार कहा जा सकता है?
क्या उनसे की हुई चैट को,
रात के 2 बजे बार बार पढ़ना,
प्यार कहा जा सकता है?
क्या उनके फ़ेसबुक और इंस्टा पे,
उनकी हर फ़ोटो को देर तक देखना,
प्यार कहा जा सकता है?
No comments:
Post a Comment