Sunday, September 7, 2008

एक आशा की किरण....

एक आशा की किरण वो होती है.....
जो आपको रास्ता दिखाती है,
जो आपके अस्तित्व को वज़न देती है,
जो आपके होने का मतलब बताती है,
जो आपको नाज़ुक पलों में संभालती है,
जो आपके डगमगाते कदमों को सही राह दिखाती है,
जो आपके साथ तब होती है जब आपको उसकी जरूरत होती हैं,
जो हमेशा आपको अच्छा महसूस कराती है,
जो आपको जीने के लिए प्रेरित करती है,
जो आपको आगे बढ़ने की सलाह देती है,
जो आपको प्रयत्नशील रखती है,
जो आपके प्रगतिशील रखती है,
जो आपको सदा रोशनी की तरफ़ ले जाती है,
जिसके साथ आप ख़ुद को और बेहतर बनाते हो।
इसलिए "आशा की किरण" आवश्यक है हर एक के लिए......

1 comment:

Anonymous said...

waise madam ye asha aur kiran kaun hain